Mobile Security

अपने मोबाइल की सिक्योरिटी ऐसे जांचे!

1. अपने मोबाइल में पासवर्ड का उपयोग करे! क्योकि मोबाइल चोरी या गुम होने पर अनजान व्यक्ति द्वारा पासवर्ड खोलने में कुछ समय लग सकता है! अपना पासवर्ड कम से कम छ: अंको का रखे! (अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे)

2. मोबाइल में सिर्फ जरूरत वाली Applications ही इनस्टॉल करे! बिना मतलब उपयोग न होने वाली Applications इनस्टॉल नहीं करे!

3. अपने मोबाइल का Operating System जैसे iOS या Android को समय समय पर अपडेट करे!

4. अपने मोबाइल को Public Wi-Fi से कनेक्ट नहीं करे! जैसे रेलवे स्टेशन, रेस्टोरेंट्स, एयरपोर्ट्स आदि पर उपलब्ध फ्री Public Wi-Fi से कनेक्ट नहीं करे!

5. यदि आपके मोबाइल में आपके कंपनी का डाटा भी है तो अपने मोबाइल को कंपनी में रजिस्टर कराये, क्योकि मोबाइल चोरी या गुम होने पर कंपनी की IT Team उस चोरी मोबाइल से कंपनी का डाटा erase कर सकती है!

6. जरूरत नहीं होने पर अपने मोबाइल का ब्लूटूथ बंद रखे!