जैसा की आप जानते है की हमारे कंप्यूटर/ लैपटॉप में हमारा पर्सनल डाटा होता है! यदि हमारा पर्सनल डाटा कोई हैकर चुरा लेता है तो वह हमारे पर्सनल डाटा का दुरूपयोग कर सकता है! इसलिए हमे अपने कंप्यूटर/ लैपटॉप के डाटा की सिक्योरिटी जरूर रखनी चाहिए!
आज के इस समय में साधारण पब्लिक के कंप्यूटर/ मोबाइल हमेशा साइबर क्रिमिनल्स के निशाने पर होते है! क्योकि पब्लिक को कंप्यूटर/ मोबाइल सिक्योरिटी सेटिंग्स का ज्ञान नहीं होता है और पब्लिक के कंप्यूटर/ मोबाइल को आसानी से हैक किया जा सकता है!
इसलिए आज प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह आवश्यक है की वह स्वं अपने कंप्यूटर/ मोबाइल में सिक्योरिटी सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करे और अपने डाटा को सुरखित रखे!
कंप्यूटर/ लैपटॉप में डाटा चोरी या दुरूपयोग से बचने के लिए निम्न सेटिंग्स करे!
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर/ मोबाइल में कम से कम 8-10 अक्षरों का पासवर्ड जरूर कॉन्फ़िगर करे!
2. अपने कंप्यूटर/ मोबाइल में लाइसेंस्ड एंटीवायरस इनस्टॉल कर मैलवेयर (वायरस, वर्म, ट्रोजन हॉर्स आदि) इन्फेक्शन का रिस्क कम किया जा सकता है!
वायरस: कंप्यूटर में उपलब्ध डाटा/ फाइल्स को अनुपयोगी कर देता है! इससे यूजर अपने कंप्यूटर के डाटा को एक्सेस नहीं कर पाता!
वर्म: कंप्यूटर की हार्ड डिस्क अथवा RAM को पूरा भर देता है! इससे यूजर अपने कंप्यूटर को आसानी से नहीं चला सकता और कंप्यूटर की स्पीड बहुत धीमी हो जाती है!
ट्रोजन हॉर्स: यह ऐसा खतरनाक मैलवेयर है जिससे हैकर आपके कंप्यूटर को आपकी जानकारी के बिना एक्सेस कर सकता है और कंप्यूटर पर आपकी सभी
गतिविधियां की जानकारी भी हैकर को दिखती है!
इनके अलावा और भी कई प्रकार के मैलवेयर होते है!! इन मैलवेयर से बचने के लिए लाइसेंस्ड एंटीवायरस इनस्टॉल करना बहुत उपयोगी होता है!!
3. अपने इंटरनेट राऊटर (Router) का SSID और पासवर्ड 8-10 अक्षरों का रखे! Router की सेटिंग्स बदलने के बाद Administrator का पासवर्ड भी बदल दे!
Note (ध्यान दे):
अक्सर इंटरनेट राऊटर का पासवर्ड, इंटरनेट कंपनी के इंजीनियर अपने पास रखते है और कस्टमर को पासवर्ड बदलने की सलाह नहीं देते है! इस कारण कंपनी के इंजीनियर अपनी ऑफिस से या कही से भी आपके इंटरनेट राऊटर को कभी भी एक्सेस कर सकते है!
राऊटर में WPA2 या WPA3 Encryption सेट करें! जो राऊटर से डाटा सिक्योरिटी के लिए अति आवश्यक है!
अपने इंटरनेट राऊटर को घर के मध्य में इनस्टॉल करवाए, ताकि राऊटर की Wi-Fi घर के बाहर न जाये!
4. अपने मोबाइल का इंटरनेट जरूरत होने पर ही चालू करें और उपयोग न होने के समय बंद रखे!
5. इंटरनेट ब्राउज करते समय ध्यान रखे की उस वेबसाइट से आपके कंप्यूटर/ लैपटॉप में कोई मैलवेयर इनस्टॉल न हो!
6. नेट बैंकिंग करते समय URL पर विशेष ध्यान दे, की वेबसाइट की शुरुआत https:// से हो रही है और आप बैंक की सही वेबसाइट ब्राउज कर रहे है!